Saturday, August 31, 2013

मछुआ समाज को सपा सरकार दिग्भर्मित कर रही है ।

मछुआ समाज को सपा सरकार दिग्भर्मित कर रही है । 
सपा ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था की अगर हम सत्ता में आते है तो मात्र एक माह में आरक्षण देने का काम करगे । सपा सत्ता में आ गई लेकिन अभी तक आरक्षण का कोई आता पता नहीं है । जिस आधार पर सपा सरकार 2007 में आरक्षण दिया था क्या केंद्र सरकार को ज्ञापन दे कर किया गया था । इस आधार पर पहले राज्य सरकार आरक्षण देने का काम करे उसके आधार पर केंद्र सरकार से माँग करे लेकिन उस आधार पर नहीं करेगी मात्र कहने के लिए मछुआरों को अनुसूचित जाति का आरक्षण देगे, कहने के लिए आरक्षण है। ये सभी पार्टी जब तक सत्ता में नहीं आई रहती है तब तक केवल आरक्षण के बात करती है। सत्ता में आने के बाद (भूल गए तेरा वादे गाने ) के आधार पर हो जाता है 
मित्रों आज यह समझने की जरूरत है की हर पार्टी आप को दिग्भर्मित करने का काम कर रही है , उस पार्टी में जुड़े अपने समाज के लोग और दिग्भर्मित करने का काम कर रहे है। आज जरूरत है अपने को पहचाने और नई नीव रखने की नहीं समझे तो हर बार की तरह बाढ के पानी की तरह आप को यह सब बहते रहेगे । .........................

No comments:

Post a Comment