आज देखा जाय तो हर
पार्टी अपने अपने हिसाब से वोटों के राजनीति में मछुआ समाज को हर कोई अपने खेमें
में लेने के लिए पार्टी ने अपने अजेंडा के
तहत गुणा-भागा की शुरुआत कर दिया है । भाजपा में मछुआ(प्रकोष्ठ) कैशिल बनाया है। वहीं सपा ने मछुआ समाज को (SC/ST)
में समिल करने के लिए केंद्र के पास ज्ञापन भेजने का काम किया है। सपा चाहती तो
2007 में मछुआ समाज को प्रदेश में (SC)में समिल किया था लेकिन आज सपा पूर्ण वहुमत में
होने के बावजूद प्रदेश में (SC)में न समिल कर केंद्र के पास ज्ञापन भेजने का काम
किया है।
मछुआ समाज केवल एजेंडा में ही समिल होने
के लिए बाना है। लगता है की इसके वोटो के
राजनीत में हमेसा की तरह फिर से आगामी चुनाव में मछुआ समाज को छलने का काम किया जा
रहा है।
अब मछुआ समाज के
युवाओं ने राजनीति में आने की पहल कर दिया है। पहल की शुरुआत रामकृपाल साहनी ने
सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया है। इस संसदीय क्षेत्र में
मछुआ समाज के लगभग विंद, मल्लाह,साहनी, तुरहा, मिलकर 300000 तीन लाख
के संख्या में है।
मछुआ समाज को आज इस संसदीय क्षेत्र में मछुआ
समाज इतिहास में नाम दर्ज करने का एक अच्छा अवसर है। इस एतिहासिक स्वरूप देने के
लिए दिन रात मेहनत युवा नेता रामकृपाल साहनी सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में मेहनत कर
रहे है। साथ ही मछुआ समाज को जगाने का काम
कर रहे है । अभी मछुआ समाज को जगाने के साथ निषाद संस्कृति को मजबूती देने के लिए
वीर एकलभ्य जयंती
के रूप में बांसडीह कस्बा में 17-03-2013 को विशाल रूप में रैली का आयोजन किया गया
है। निषाद समाज के तमाम उप जतियों को इस वीर एकलभ्य जयंती को मजबूती प्रदान करने
के लिए समूहिक रूप में आवाहन किया गया है । जिसे आज अन्य समाज यह जान ले की हम अपनी मजबूती देने के लिए
कदम रख दिये है। अव वह दिन दूर नहीं जब फिर से हम सब मिलकर अपना
इतिहास को रचेगे और सामाजिक स्वरूप को नए रूप में देने का काम करेगे साथ ही संस्कृति को मजबूत करेगे –
1-
वीर एकलभ्य जयंती के साथ यह सुनिशित
किया जाय की पूरे प्रदेश में एक साथ किस दिन और कैन सा महीने में जयंती मनाया जाय।
2-
मछुआ आयोग की माँग किया जाएगा।
और क्षेत्रीय स्तर पर और बहुत माँग के प्रस्ताव रखा गया है। इस
रैली और जंयती को मजबूत करने के लिए सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के सभी सामाजिक जागरूक
लोग मेहनत के द्रारा दिन रात एक कर दिये है।
No comments:
Post a Comment