Saturday, March 16, 2013

निषाद समाज के तमाम उपजातिया का सोशल मीडिया में संभावनाए एवं संघर्ष –


निषाद समाज आज सोशल मीडिया के माध्यम से आज अपना विचारों को खुल कर रखने का काम कर रहा है । जो समाज हाशिये पर था आज उस समाज के अभिव्यक्ति खुल कर सामने आ रही है निषाद समाज में अनेक बुद्धजीवी थे लेकिन वह मात्र पूरे देश अपनी अभिव्यक्ति नहीं कर पा रहे थे । लिकिन आज सोशल मीडिया में फेशबूक, ऑर्कुट, टिविटर के माध्यम से आज पूरे देश में अपनी अभिव्यक्ति कर रहे है। और अपने मछुआ समाज को एक दिशा देने के काम कर रहे है आज सोशल मीडिया के वजह से देश के एक कोने से दूसरे कोने यानी उत्तर से दक्षिण तक के निषाद या मछुआ समाज के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बात कर लेते है ।इतना ही नहीं विश्व के हर देश में आज निषाद समाज के लोगों गए हुए है आज आसानी से बाते हो जा रही है समाज में कुछ करने के लिए उम्मीद जगाने का काम कर रहे है सोशल मीडिया में आज फेशबूक पर बहुत से मछुआ ग्रुप है जो अपनी बातों को रखने का काम कर रहे है । जैसे
1.    All India SC/ST Fishermen`s Council
2.    Kashyap Clubs
  1. Kewat (Nishad) & Alliance Group
  2. Kashyap,nishad,raikwar,bind,sahani rocks
  3. Nishad media grup
  4. NISHAD
  5. NISHAD-KASHYAP-BIND-KOLI
  6. Nishad jagran....!!
  7. Bind-Kashyap-Nishad-Mallah-Kewat-Sahani Samaj Group
  8. Stop Human Trafficking !!!
  9. Phulan Devi Kashyap Samaj ki Shaan
  10. Proud to be Bind..
  11. Nishad chumantar
  12. Kashyap swayam sewak sangh (kss)
  13. KASHYAP VICHAR MANCH
  14. WE ARE KEWAT
  15. dhanurveer eklavya nishad (koli) seva sansthan
  16. ALL INDIA BACKWARD CLASS ASSOCIATION
  17. Raikwar, kasyap, dhiman group
  18. Kashyap Family
  19. Mallah Group.
  20. MALLAH( SC) IN DELHI
  21. Kashyap Reservation for SC
  22. Bhoi / kahar/ kashyap/nishad /raikwar/sondhiya/duriya/batho/mallha/ kewat
  23. Nishad community................
  24. Kashyap Rockstars
  25. Nishad Cummunity
  26. निषादराज कम्युनिटी ऑफ़ इंडिया
  27. मछुआ समुदाय
  28. GORAKHPUR (NISHAD RAJ)
  29. Nishad
इस तरह से और बहुत से निषाद समाज के यानि मछुआ समाज के ग्रुप है। जिस पर निषाद समाज के यानि मछुआ समाज के लोग अपनी अपनी अभव्यक्ति तो करते है। और अपने विचारों को अपने समाज में पहुंचाने का काम कर रहे मेरे समाज में मछुआ समाज के ग्रुप पर लिखने वाले आज तक दो तरह के संकेत समझ में आ रहा है । जिस पर एक तो यह की समाज के पूरे देश में मछुआ समाज के बारे में जानकारी मिल जाति है। कब कहाँ पर क्या हो रहा है । और दूसरा समाज के इतिहास को समय –समय पर लेख के माध्यम से जानकारी मिल जाति है । और समाज के बारे में विचार रखने वाले सोचने वालों के वारे में जानकारी मिलति रहती है। इस माध्यम यानि सोशल मीडिया के माध्यम से जो मछुआ समाज में विचार आ रहे है। हर कोई जाति(cost)में बाटे होने के वजह से अपने अपने जाति को बारे मे लिखने और बताने का काम हो रहा है । होना तो चाहिए ही लिकिन हम किस संस्कृति को आगे बढ़ाने की जरूरत है अभी ये समझ में नहीं आ रहा है। ज्यादा बाते तो राजनीति के बारे में बाते होती है । और उस पर हर पार्टी के लोग तो जुड़े है इस माध्यम से हर पार्टी के अपना गीत गाने का काम कर रहे । जिसे मछुआ समाज को किस दिशा में जान चाहिए । समाज के लोग भूल भुलैया में फंस गए है आखिर कहा जाना चाहिए ।

3 comments:

  1. yah geet gaan ab band karke, ek uchit disha ke taraf badhna hoga. magar koi badhe tab na.log bol to dete hai magar mokhik rup se. vayvhar me laate hi nahi.

    ReplyDelete
  2. Nishad jat se smbandhit svi jatiyo Ke na kya hi ? Jinme hum sadi kr skte hi.....all over india

    ReplyDelete
  3. महाराजा गुह्यराज निषाद के कुलभूषण, निषादराज के वंशज, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना मा. डॉ संजय कुमार निषाद जी को " पॉलिटिकल गॉड फादर आफ फिशरमैन " की उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
    जय निषाद राज...
    निषाद पार्टी- जिंदाबाद!!
    महामना मा डॉ संजय कुमार निषाद- जिंदाबाद!!

    ReplyDelete